राजपूत छात्रावास में किया पौधराेपण
सोजत | नगरपालिका अध्यक्ष मांगीलाल चौहान ने कहा कि धरती पर मानव जीवन के अस्तित्व के लिए वृक्षों का होना जरूरी है। इसके बिना दुनिया की कल्पना अधूरी है। चौहान गुरुवार को श्री राजपूत छात्रावास में पौधरोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके भाजपा नेता गिरवरसिंह राठौड़, समाज अध्यक्ष हनुमानसिंह भैसाणा, एएसआई सवाईसिंह, गोपालसिंह झूपेलाव, गोपालसिंह मेड़तिया, राजेंद्रसिंह बागावास, कालूराम मेघवाल आदि उपस्थित थे।