मौसमी बीमारियों के लिए जिलेभर में चलेगा अभियान

मौसमी बीमारियों के लिए जिलेभर में चलेगा अभियान

जिलेभरमें मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर सभी बीसीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत की अध्यक्षता में पेंशनर समाज भवन में अायोजित की गई। बैठक में सभी बीसीएमओ समेत सीएचसी प्रभारी मौजूद थे। बैठक में डाॅ. शेखावत ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया की जिले में मौसमी बीमारियों समेत मलेरिया और डेंगू के मरीज भी सामने रहे हैं, इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में सर्वे कर वहां फोगिंग और डोर टू डोर सर्वे कराया जाए। इसके साथ ही विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में ब्लाकवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

post a comment