मोटर वाहन एसोसिएशन का जुलूस
सोजत | सोजतमें मोटर वाहन एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जुलूस निकाला जाएगा। एसोसिएशन के मदनलाल गहलोत श्याम टांक ने बताया कि आयोजन के तहत रविवार सुबह 9 बजे जैतारणिया दरवाजा स्थित काला गौरा भैरवनाथ मंदिर से बारिश की कामना को लेकर झांकियों के साथ जुलूस रवाना होगा, जो चामुंडा माता मंदिर जाकर विसर्जित होगा। रात्रि में भजन संध्या होगी, जिसमें प्रकाश माली अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।