मोगिया गैंग के 3 नहीं 6 बदमाशों ने की थी रामपुरा कलां में दंपती की हत्या
सोजतथाना क्षेत्र में चंडावल सरहद में रामपुरा कलां गांव के वृद्ध दंपती की नृशंस हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार टोंक के मोगिया (बावरिया) गिरोह के तीनों आरोपियों को शुक्रवार को घटनास्थल पर ले जाकर तरीका वारदात की तसदीक कराई गई। एसपी दीपक भार्गव की मौजूदगी में पुलिस अफसर ने तीनों मुल्जिमों को कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को रामपुरा कलां गांव के पास उस कृषि फार्म पर ले गए, जहां उन्होंने बड़ी बेरहमी से अमराराम सीरवी उसकी प|ी सुवटी देवी की हत्या की थी। रिमांड में आरोपियों ने कबूल किया कि नृशंस हत्याकांड में कुल छह आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन अब तक फरार है। सभी आरोपियों ने एकांत क्षेत्र में स्थित कृषि फार्म की रैकी की और वारदात के दिन बाइक को थोड़ी दूर खड़ा कर मकान तक पहुंचे थे। मकान में घुसते ही आरोपियों ने हथियारों से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए और उनके मरने की तसदीक के बाद पहने हुए तथा घर में रखे सारे जेवरात लूट कर भाग गए।
सोजत एसएचओ सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने रामपुरा कलां गांव में वृद्ध दंपती की हत्या कर लूटे गए सोना-चांदी के जेवरात में से काफी मात्रा में जेवर टोंक जिले में डिग्गी के ज्वेलर सुनील सोनी पुत्र गोपाल सोनी से बरामद कर लिए है। आरोपियों ने जेवरात इसे बेचे थे, जिसे सोजत पुलिस ने गत शनिवार को आरोपी ज्वेलर सुनील सोनी को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों की निशानदेही पर हत्याकांड में इस्तेमाल छुरा (मांस काटने में इस्तेमाल होने वाला बड़ा चाकू), लोहे के सरिए अन्य हथियार बरामद कर लिए।
सोजतमें ढाबे पर खाना खाकर हत्याकांड को दिया अंजाम, बाइक पर भागे
रिमांडके दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि 25 मार्च को दिन में भी चंडावल के निकट रामपुरा कलां के पास बेरा रामसागर की रैकी करके गए थे। बेरे पर दंपती के अकेले रहने की जानकारी जुटाने के बाद सभी छह बदमाश बाइक पर सोजत में हाईवे के एक ढाबे पर गए और वहां खाना खाया। उसके बाद रात को चंडावल होते हुए वे कृषि फार्म तक पहुंचे और कुछ दूरी पर बाइक को छिपा कर खड़ी की थी। दंपती की हत्या जेवरात नकदी लूट वे बाइक लेकर चंडावल में बाइपास से होते हुए ब्यावर होते हुए टोंक जिले में मानपुरा के जरेली गांव में पहुंच गए थे।
प|ी को बचाने आया वृद्ध तो बदमाशों ने कहा-मारो इसे, बचकर नहीं जाना चाहिए
सोजतपुलिस ने टोंक मानपुरा थाना क्षेत्र में जरेली निवासी रामस्वरूप उर्फ लूंगा (25) पुत्र हरिसिंह मोगिया (बावरिया), उसके छोटे भाई राधेश्याम उर्फ बूच्या (20) तथा जनकपुरा निवासी मुकेश उर्फ कटारा (21) पुत्र बद्री मोगिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले रखा है। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया है कि सभी छह आरोपियों ने कृषि फार्म में घुसते ही रसोई में मौजूद सुवटी देवी पर छुरा, सरिए लाठी से हमले किए, जिससे वह वहीं ढेर हो गई। उसकी चीख पुकार सुन बाहर सो रहा वृद्ध अमराराम प|ी को बचाने रसोई में आया तो बदमाशों ने सरिए से उस पर हमला बोल दिया। घायलावस्था में वृद्ध जान बचाकर कार की ओर दौड़ा तो बदमाशों के साथियों ने कहा था कि इसे पकड़ कर मार दो, वह किसी भी तरह बच कर नहीं जाना चाहिए। इसके बाद बदमाशों ने वृद्ध को घेर कर कार में ही मार कर पटक दिया।