ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन की तकनीकी खामियां विधानसभा में बताई विधायक संजना आगरी ने
सोजत विधायक संजना आगरी में विधानसभा में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन में तकनीकी खामियों को लेकर शुक्रवार को सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा जो नक्शा रोडमेप डिजाइन बनाया गया उसे मौके पर जाकर बनाया होता तो आज शहरों और गांवों के मध्य भाग होते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों का आवागमन नहीं होता। ग्रामीणों की मांग पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने 61 करोड़ का संशोधित बजट पेश किया जिससे सोजत विधानसभा क्षेत्र के रायपुर, बासिया, पिपलिया, चंडावल, सांडिया, सोजत शहर, बागावास आदि स्थानों पर सर्विस रोड्स, चार रास्ते पर सर्किल आदि करने थे लेकिन वे अधूरे पड़े है इसके बावजूद टोल लिया जा रहा है जो गलत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण सोजत दो भागों में बंट गया है। एक ओर आबादी तो दूसरी और न्यायालय भवन, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, अधिकांश समाजों के छात्रावास, सरकारी रेजीडेंशियल क्वाटर्स, खेल मैदान आदि आए हुए है। उन्होंने सोजत, निंबली, नाडी विश्वकर्मा मंदिर के सामने फ्लाईओवर का निर्माण जाडन की तरह करने की मांग की।