बारिश के लिए बालाजी की पूजा-अर्चना
सोजत | बारिशकी कामना को लेकर घांची समाज की महिलाओं ने गाजे-बाजे से बस स्टैंड स्थित बालाजी महाराज को अखंड ज्योत अर्पण की। पुजारी हरिकिशन शर्मा वरुण शर्मा ने बताया कि अच्छी बारिश की कामनाओं के लिए महिलाएं बालाजी के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंची, जहां बालाजी को ज्योत अर्पण कर रोट का भोग लगाया। इस मौके पर बालाजी की विशेष आंगी सजाई गई।