बस मालिक-कंडक्टर दोस्त ने बनाई चोरी की गैंग, सरगना समेत 11 गिरफ्तार

बस मालिक-कंडक्टर दोस्त ने बनाई चोरी की गैंग, सरगना समेत 11 गिरफ्तार

सदरकोतवाली थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले दो गिरोह में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना जैतारण से पाली के बीच चलने वाली प्राइवेट बस का मालिक अकरम बेग पुत्र ताहिर बेग निवासी जैतारण खलासी मूलाराम भाट पुत्र अकाराम निवासी मस्तान बाबा, पाली है, जबकि दूसरे गिरोह का सरगना मुकेश मेघवाल पुत्र मोहनलाल निवासी साजी(रोहट) है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि दोनों गिरोह के सरगनाओं के आठों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने पाली शहर के अलावा सोजत, जैतारण, सादड़ी जालोर जिले में 38 वारदात करना कबूल किया है। सूने मकानों में सेंधमारी कर इन बदमाशों ने करीब 70 लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी किया है। गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

इसटीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ गिरोह को पकड़ा : एएसपीज्योति स्वरूप शर्मा के निर्देशन में सीओ सिटी सुभाष शर्मा सीओ ग्रामीण नरेंद्र शर्मा के साथ सदर थाना एसएचओ देरावरसिंह सोढ़ा कोतवाल अमरसिंह रतनू के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम में उप निरीक्षक दाऊद खान, एएसआई सुरेश कुमार बारोलिया, हैडकांस्टेबल शाह रसूल, गौतम आचार्य, कांस्टेबल धनराज, सोहनलाल, बलवंताराम, हरकेशमान, जितेन्द्र वागोरा, राकेश शर्मा, धुड़ाराम, गोपालचंद, संदीप यादव, ओमप्रकाश सीरवी, जसाराम कुमावत शामिल थे।

यहआरोपी कर रहे थे चोरी-नकबजनी की वारदात : पुलिसने गिरोह के सरगना जैतारण के सिपाहियों का बड़ा बास निवासी अकरम बेग (36) पुत्र ताहिर बेग, मूलाराम भाट (24) पुत्र अकाराम निवासी मस्तान बाबा, पाली, मुकेश मेघवाल (21) मोहनलाल निवासी साजी हाल शिवाजी नगर, पाली को गिरफ्तार किया। गिरोह में शामिल आरोपी विनोद राव पुत्र किशोर भाट निवासी सरदार पटेल नगर पाली, पिंटू उर्फ देवीसिंह पुत्र बद्रीसिंह निवासी राजेंद्र नगर, राधाकृष्ण मंदिर के सामने पाली, टोनी उर्फ पूरणसिंह पुत्र किशनलाल यादव पेशा कार ड्राइविंग निवासी सदगुरू नगर भालेलाव रोड पाली, प्रकाश पुत्र बाबूलाल मालवीय लोहार निवासी हिम्मत नगर नालंदा स्कूल के पास पाली, रंजत उर्फ रंजीत आदिवाल पुत्र प्रेमप्रकाश आदिवाल निवासी सर्वोदय नगर पाली, जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र भगाराम भाट निवासी सुभाष नगर बी पाली, रमेश भाट पुत्र भंवरलाल निवासी सुभाष नगर बी पाली तथा धन्नाराम मेघवाल निवासी भगवानपुरा, ब्यावर हाल जोगासिंह का मकान सरदार पटेल नगर पाली को गिरफ्तार किया।

post a comment