बजरंग बली का मेवे से शृंगार
सोजत | शारदीयनवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी पर बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर में बालाजी महाराज को मेवे की आंगी सजाई गई। नवरात्रा के अंतिम दिन हनुमानजी महाराज को काजू, पिस्ता, बादाम, अखरोट आदि मेवे का श्रृंगार बालाजी को लगाया गया। वहीं प्रतिमा के बाहर चारों तरफ विभिन्न प्रकार के फलों को सजाया गया।