फोरलेन पर लगा गलत संकेत बोर्ड देख कार मोड़ते ही नहर में गिरी, दो युवकों की मौत, तीसरे को बचाया
पुलिस ने काफी मशक्कत के नहर में डूबी कार से दोनों शव बाहर निकाले
पालीमें पणिहारी-सोजत फोरलेन पर सदर थाने के निकट गुरुवार रात को बारिश के दौरान कार हेमावास नहर में गिर गई। बहते पानी में कार समेत डूबने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को किसी तरह बचा लिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार समेत दोनों युवकों के शव बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाए। असल में पाली शहर के तीनों युवक कार में पणिहारी तिराहे से सर्किट हाऊस मोड़ होकर पाली शहर में रहे थे। मगर बारिश के दौरान फोरलेन पर पाली शहर का संकेत बोर्ड देख उन्होंने ज्योंही कार मोड़ी तो वह नहर में गिर गई। फोरलेन निर्माण करने वाली फर्म की ओर से नहर के पास ही पाली शहर की ओर जाने वाले मार्ग का संकेत बोर्ड लगा रखा था। रात के अंधेरे में नहर तो दिखी नहीं और चालक ने संकेत बोर्ड देख कार मोड़ दी।
मौकेपर और अस्पताल में लोग उमड़े : हादसेकी सूचना पाकर एएसपी ज्योतिस्वरूप शर्मा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा
सदरएसएचओ देरावरसिंह सोढ़ा, कोतवाल अमरसिंह रतनू भी मौके पर पहुंचे। तैराक हैडकांस्टेबल चंपालाल कुमावत, श्यामसिंह, मोडाराम चौधरी की मदद से कार में फंसे शव को बाहर निकाला गया। समाजसेवी मनीष राठौड़ बाबूलाल बोराणा ने बेहोशी की हालत में नहर से बचाए गए रौनक गांग को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में कलेक्टर सुधीर शर्मा, एसडीएम सुमित्रा पारीक, सिंधी समाज के ललित प्रीतमानी, जय थावानी समेत जैन समाज के काफी लोग पहुंचे।
तीनों व्यापारी, कार में दो के शव फंस गए, बड़ी मशक्कत के बद निकाले
पुलिसके अनुसार बाड़मेर हाल पाली में आंबेडकर सर्कल के पास भैरवा एन्क्लैव निवासी रोमिल जैन (23)पुत्र भीमराज सिंघवी, सिंधी कॉलोनी निवासी अपने दोस्त लक्की पार्शवानी(20) पुत्र लक्ष्मणदास सिंधी तथा रौनक गांग (25) पुत्र मनोज कुमार जैन के साथ गुरुवार देर शाम को कार में पणिहारी तिराहे की ओर गए थे। वहां से कार लेकर वे सोजत बाइपास की तरफ से सर्किट हाऊस की ओर होते हुए शहर में आने वाले थे। पणिहारी फ्लाईओवर पार करने के बाद रात के अंधेरे में उन्हें नहर दिखी नहीं और पाली शहर की ओर जाने वाले मार्ग वाला संकेत बोर्ड देख कार मोड़ दी। उसी समय रौनक गांग ने गुटखा थूकने के लिए फाटक खोली ही थी, जो नहर में कार गिरते हुए फाटक से बाहर निकल गया। पीछे चल रहे ट्रकों के चालकों ने रौनक तो बाहर निकाल दिया, जबकि रोमिल जैन लक्की पार्शवानी कार समेत पानी में डूब गए। हेमावास ओवरफ्लो के कारण नहर भी तेज वेग से बह रही थी, जिससे पानी में डूबने से दोनों के शव कार में फंस गए।
एलएंडटी की ओर से पणिहारी-सोजत बाइपास पर हेमावास नहर के पास पाली शहर की ओर जाने वाले मार्ग का संकेत बोर्ड लगा रखा है। फोरलेन के नीचे से निकल रही हेमावास नहर पर तो रेलिंग लगाई और ना ही सुरक्षा दीवार बनाए। इसके चलते हादसे का शिकार होकर दो युवक अपनी जान गंवा बैठे।
पाली. फोरलेन पर नहर के पास लगा पाली सिटी संकेत बोर्ड।
मृतक लक्की
मृतक रोमिल