फुलाद मार्ग फाटक की तकनीकी खराबी को 7 माह बाद भी दुरस्त नहीं कर पाया रेलवे विभाग

फुलाद मार्ग फाटक की तकनीकी खराबी को 7 माह बाद भी दुरस्त नहीं कर पाया रेलवे विभाग

रेलवेविभाग की उदासीनता के चलते कस्बे की फुलाद मार्ग रेलवे फाटक की तकनीकी खराबी को दुरस्त नहीं किए जाने से वाहन चालकों सहित फाटक पर कार्यरत कर्मचारी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब सात माह पूर्व रेलवे विभाग द्वारा तेज गति से खुलने वाली फाटक इस मार्ग पर लगाई गई थी। यह फाटक बिजली बैटरी से संचालित होती है। बिजली की लंबी कटौती के दौरान बैटरी फाटक का लोड नहीं उठा पाती। जिससे फाटक के एक तरफ का हिस्सा तो उपर हो जाता है, लेकिन दूसरी तरफ का लॉक नहीं खुलने से फाटक बंद रह जाती है। एक तरफ की फाटक उपर होते ही वाहन चालक पटरियों पर पहुंच जाते हैं आमने-सामने वाहन जाने से आवागमन बाधित हो जाता है। फाटक पर कार्यरत कर्मचारी लॉक को खोलने जाता है पुन: आकर फाटक को खोलता है, जिसमें समय भी लगता है। इस दौरान फाटक पर जाम लग जाता है काफी देर तक वाहन इस जाम में फंसे रह जाते हैं। एक तरफ से फाटक का उपर होना दूसरी तरफ से फाटक के बंद रहने की यह स्थिति कर होती है। लेकिन रेलवे का तकनीकी विभाग इस समस्या को दुरस्त करने की तरफ गंभीर नहीं है, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

post a comment