फाइटर प्लेन के सोनिक बूम की आवाज से सहमे लाेग

फाइटर प्लेन के सोनिक बूम की आवाज से सहमे लाेग

 

शहरमें गुरुवार सुबह तेज धमाके की आवाज से एकबारगी शहरवासी सहम गए। धमाके की आवाज भी पाली ही नहीं, बल्कि सोजत रोड आसपास के गांवों तक सुनाई दी। इसको लेकर दिनभर चर्चा का माहौल रहा। जानकारों की माने तो यह आवाज फाइटर प्लेन के सोनिक बूम की थी, जो एक सामान्य प्रक्रिया है। हालांकि प्रशासन की ओर से इसे लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:30 बजे पूरे शहर में तेज धमाके की आवाज आने पर शहरवासी इसे लेकर एक-दूसरे से जानने की कोशिश करते रहे, लेकिन आसपास कोई घटना-दुर्घटना नहीं होने से लोग तेज धमाके की आवाज को लेकर पसोपेश में थे। इस बीच जानकारों ने बताया कि अक्सर फाइटर प्लेन रिहर्सल पर होते हैं तब कई बार तय गति से अचानक इनकी रफ्तार बढ़ा दी जाती है जिससे साउंड ब्लास्ट हो जाता है, जिसे सुपर सौनिक बूम कहते हैं। जानकारों का मानना है कि संभवतया यह सौनिक बूम की ही आवाज थी।

post a comment