फर्जी दस्तावेज बना पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, मुकदमा दर्ज

फर्जी दस्तावेज बना पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, मुकदमा दर्ज

सोजतरोड | सोजतरोडकस्बे में एक युवक ने पासपोर्ट बनाने के लिए अपने ही रिश्तेदार के फर्जी दस्तावेज पेश कर आवेदन कर लिया, जबकि उन दस्तावेज से पहले से ही पासपोर्ट बना हुआ था। इसको देखते हुए पासपोर्ट कार्यालय ने दोनों व्यक्तियों की जांच करने के लिए सोजत रोड पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि किशनराय पुत्र अमर राय भाट निवासी गुमानपुरा, सोजत रोड का पहले से ही पासपोर्ट बना हुआ था। इसी के रिश्तेदार किशनलाल पुत्र जगदीश भाट ने किशनराय के दस्तावेज लगा कर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया, जो मामला पासपोर्ट कार्यालय के सामने गया तो किशनलाल द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया। कुछ दिनों बाद जब किशनराय अपने पासपोर्ट को रिन्यू कराने पासपोर्ट कार्यालय पहुंचा तो उसे उसके नाम दस्तावेज से अन्य पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की जानकारी देते हुए उसके पासपोर्ट के रिन्यू को रोक दिया। पुलिस ने दोनों की जांच की तो दोनों का नाम एक जैसा होना पाया, लेकिन दोनों व्यक्ति अलग- अलग थे।

post a comment