पैदल घर जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
जिलेके सोजत सिटी थाना क्षेत्र के बागावास के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव अस्पताल में रखवाया। पुलिस के अनुसार सागड़ी बागावास निवासी कानाराम पुत्र ढगलाराम गुरुवार शाम को मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था। तभी पीछे से रहे अज्ञात वाहन ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया, जहां शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।