पूर्व मंत्री दवे के फार्म हाऊस से सोलर बैटरियां चोरी

पूर्व मंत्री दवे के फार्म हाऊस से सोलर बैटरियां चोरी

सोजत | पूर्वकाबिना मंत्री भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दवे के चंडावल ग्राम स्थित फार्म हाउस पर चोरो ने सेंध लगाते हुए वहां लगी 6 सोलर प्लेट चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि वहां पर कार्य करने वाले रमेश माली ने रिपोर्ट दी कि वह 11 12 अगस्त को फार्म हाउस पर किसी काम से नहीं गया था, लेकिन 13 अगस्त को जब वह फार्म हाऊस पर गया तो वहां का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर फार्म हाऊस संख्या 3 से 6 सोलर बैटरियां स्टेर्डड गायब मिले। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

post a comment