पाली । जिले में बनने लगे है बाढ़ के हालात दो तालाब फूटने से पूरे गाव में 8 से 10 फिट पानी भरा
पाली । जिले में बनने लगे है बाढ़ के हालात पाली जिले का ढोला गाव निकट के दो तालाब फूटने से पूरे गाव में 8 से 10 फिट पानी भरा जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव तीन नावो और बचाव दल के साथ ढोला पहुचा । गाव के बीच में बना फोरलेन ब्रिज आफत बना । फोरलेन तोड़ कर पानी निकालने की तैयारी । विधायक मदन राठौड़ ने लोगो की मदद से गाव को करवाया खाली जयपुर से पाली के लिए हुए रवाना पाली ढोला गांव में पानी भरा, डूबने से एक की मौत,
तेज बरसात के चलते ढोला गांव की निचली बस्तियों में पानी भरा। तीन मकान भी ढह गए। एक के पानी में डूबने से मौत हो गई है। पानी इतना भरा हुआ है कि पुलिस प्रशासन भी नहीं पहुंच पा रहा मोके पर। सांडेराव थाना एरिये की घटना। पाली ढोला गांव अपडेट ढोला गांव में अनसीदेवी (70) पत्नी चुना राम मीणा की मकान गिरने से मलबे में दब जाने से हुई मौत।पुलिस प्रशासन मौके तक नहीं पहुंच पाए हैं। पानी चार- पांच फीट बह रहा है। हेलीकाप्टर द्वरा लोगो को बाहर निकला जा रहा हे |
|