पाली अरबन बैंक संचालक मंडल के चुनाव आज, वोट जुटाने के लिए लगे रहे दावेदार
पालीअरबन को-ऑपरेटिव बैंक के 11 संचालक पदों के लिए रविवार को मतदान होगा। कुल 10 हजार 961 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर बैंक प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को चुनाव अधिकारियों के साथ मतदान एजेंटों को चुनाव की आचार संहिता नियमों की जानकारी दी। चुनाव मैदान में 11 पदों के लिए कुल 34 उम्मीदवारों में मुकाबला होना है, मगर सीधी टक्कर पूर्व सांसद पुष्प जैन के भाई जिनेंद्र जैन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन कवाड़ के पैनल के बीच ही मानी जा रही है। कई उम्मीदवार इन दोनों पैनलों के दावेदारों की गणित भी बिगाड़ सकते हैं। 5 साल बाद हो रहे चुनाव को लेकर मतदान के एक दिन पहले देर रात तक उम्मीदवारों ने शेयर होल्डरों का समर्थन अपने पक्ष में जुटाने के लिए जनसंपर्क करते रहे। दोनों पैनलों में शामिल उम्मीदवारों के साथ ही अधिकांश उम्मीदवार भाजपा की पृष्ठभूमि वाले ही है। इसके चलते पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी अपने समर्थित उम्मीदवारों के लिए जन संपर्क करते हुए नजर आए।
जैन तथा कवाड़ ग्रुप की चुनावी कमान भी भाजपा नेता ही संभाल रहे हैं।
इन दो पैनल में होगी कड़ी टक्कर
भूमि विकास बैंक भाजपा के युवा नेता भी मैदान में, किसी पैनल के साथ नहीं
बांगड़ स्कूल में अरबन को ऑपरेटिव चुनाव काे लेकर लगाई गई टेबलें।