पानी पीने के दौरान वृद्घ का फिसला पैर, लोटे की किनारा घुसी गले में

पानी पीने के दौरान वृद्घ का फिसला पैर, लोटे की किनारा घुसी गले में

 

सोजत | समीपवर्ती थरासनी गांव में सोमवार को पानी पीते समय एक वृद्घ का पैर फिसल जाने से वह लोटे सहित जमीन पर गिर गया, लोटे की का किनारा धारदार होने के कारण उसके गले को काटती हुई जीभ तक जा पहुंची और कुछ ही देर में उसका मुहं लहुलुहान हो गया। जिसे तुरंत उपचार के लिए सोजत राजकीय चिकित्सालय लाया गया, लेकिन यहां पर भी डॉक्टरों की हड़ताल होने के कारण उपस्थित नर्सिंग कार्मिकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेन्टर पर रैफर कर दिया। प्राप्त जानकार के अनुसार थरासनी गांव के भवानीसिंह राजपूत 60 जो सोमवार सुबह पानी पी रहे थे, इस दौरान संभवत: उनका संतुलन बिगड़ जाने या चक्कर आने के कारण वे धड़ाम से मुंह के बल गिर गए। इस दौरान लोटा गले के नीचे आने के कारण, उसकी नुकीली किनोर गर्दन को चीरती हुई जीभ तक जा पहुंची। घरवालों को जैसे ही उनके गिरने की आवाज आई तो वे तुरंत दौड़ कर भागे और वृद्घ को संभाला, जब वृद्घ के गले से खून अत्यधिक बहने लगा, तब घरवाले उसे उपचार के लिए सोजत अस्पताल लाए, जहां नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया।

post a comment