पांचवां कलां में हुई धर्म जागरण बैठक
सोजत | आरएसएसके जिला संघ चालक डॉ.श्रीलाल ने कहा कि देश के सामने दिनोंदिन युद्घ का खतरा मंडराने लगा है। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपना सब कुछ राष्ट्र के लिए समर्पित करने की भावना जागृत करनी होगी। वे पांचवां कलां गांव में आरएसएस की धर्म जागरण बैठक को संबोधित कर रहे थे।