पहले 600 वोटों से हारे रामपाल बावरी सांडिया ग्राम पंचायत के उप चुनाव में 616 मतों से सरपंच निर्वाचित
![](https://sojatonline.com/wp-content/plugins/jquery-image-lazy-loading/images/grey.gif)
सांडिया ग्राम पंचायत में आज सोमवार को सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में रामपाल बावरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मण मकवाना को 616 मतों से पराजित कर सरपंच पद पर निर्वाचित हो गए हैं। ज्ञातव्य है कि गत दिनों सांडिया सरपंच गैनाराम पंवार के आकस्मिक निधन हो जाने पर सरपंच पद रिक्त हो गया था। सांडिया गांव की सरपंच सीट अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षित थी। उसी सरपंच पद के लिए सोमवार को उपचुनाव हुआ। उपचुनाव को लेकर आज सोमवार सवेरे से सांडिया गांव के मतदाताओं ने मतदान के लिए खासा उत्साह दिखाया। सांडिया ग्राम पंचायत के 4 बूथों पर कुल 1888 लोगों ने निर्धारित समय तक अपने मताधिकार का शांतिपूर्ण प्रयोग किया। मतगणना के बाद सरपंच पद के प्रत्याशी रामपाल बावरी को 616 मतों से विजयी घोषित कर निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया गया। रामपाल बावरी ने कुल 1222 मत प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर लक्ष्मण मकवाना रहे, जिन्हें 606 वोट मिले। रामपाल बावरी ने गत 2015 के सरपंच चुनाव भी लड़ा था। इसमें वो 6 सौ मतों से हार कर दूसरे नंबर पर रहे थे। चुनाव हारने तथा दूसरे स्थान पर रहने से रामपाल बावरी के प्रति ग्रामीणों में सहानुभूति के चलते दूसरे बार सरपंच पद पर निर्वाचित हो गए।
चंडावल नगर. सांडिया में हुए उपचुनाव में विजेता ने निकाला जुलूस।
मंदिर में मत्था टेका
सांडिया सरपंच उपचुनाव में सरपंच बने रामपाल बावरी के सरपंच निर्वाचित होते ही उनके समर्थक ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए ढोल नगाड़ों ने स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया तथा विजयी जुलूस निकाला गया। सरपंच बनते ही रामपाल बावरी सबसे पहले गांव स्थित केशरिया कंवर मंदिर पहुंचकर मत्था टेक पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।