पश्चिमी विक्षोभ का असर: जिले में फिर बदला मौसम, कई स्थानों पर बूंदाबांदी
पश्चिमीविक्षोभ के सक्रिय होने से जिले में मौसम ने फिर करवट ले ली है। रविवार को मौसम में बदलाव साफ दिखाई दिया। यहां सुबह से ही बादल छाए रहे। रविवार को सोजत रोड,पाली सहित अनेक स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। इसके बाद रात के समय सर्दी का एक बार फिर से अहसास हुआ। हालांकि दिन रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रहा। न्यूनतम पारा 17 डिग्री पर स्थिर रहा तो अधिकतम पारा जरूर एक डिग्री बढ़कर 25 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिक अगले कुछ दिनों में पारे में लगातार बदलाव की आशंका जता रहे हैं। कश्मीर में बर्फबारी के साथ राजस्थान में हवाओं के दिशा के परिवर्तन की वजह से भी सर्दी बढ़ने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पाकिस्तान अफगानिस्तान होते हुए बादल जम्मू-कश्मीर राजस्थान की तरफ बढ़ गए हैं।
इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में बारिश शुरू हो गई है, वहीं राजस्थान में कई जिलों में बादल छा गए हैंं। मुख्य रूप से पश्चिम राजस्थान में बादलों ने डेरा डाल दिया है। वहीं हवाओं का रुख उत्तरी होने की वजह से जिले में रविवार को दिन में भी ठिठुरन का असर दिखा। शाम को कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यहां ऊपरी हवाओं का चक्रवात भी है, जिसकी वजह से सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे। जब बादल छंटेंगे, तो शहर में सर्दी बढ़ जाएगी।
मौसमवैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक-दो दिन बादल छाए रहेंगे तथा बूंदाबांदी की संभावना रहेगी।
सोजत पाली. में दिनभर बादल छाए रहे तो कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई।