निकायों के एसई भी विवाह स्थलों को एनओसी दे सकेंगे

निकायों के एसई भी विवाह स्थलों को एनओसी दे सकेंगे

सोजत| विवाहस्थलों के संचालन के लिए स्थानीय निकाय विभाग के एसई और एनईएन भी एनओसी जारी कर सकेंगे। भरतपुर में विवाह स्थल की दीवार ढहने के हादसे के बाद अब प्रशासन ने इस मामले में नई गाइडलाइन जारी थी। विवाह स्थल के संचालन की मंजूरी देने से पहले पीडब्लूडी के एसई से प्रमाण पत्र देना था कि भवन विवाह संचालन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

post a comment