नागरिक उड्‌डयन विभाग ने मांगी आवश्यक सूचनाएं सोजत हवाई पट्टी मिनी एयरपोर्ट के रूप में सामने आ सकती हैं।

नागरिक उड्‌डयन विभाग ने मांगी आवश्यक सूचनाएं सोजत हवाई पट्टी मिनी एयरपोर्ट के रूप में सामने आ सकती हैं।

जिलेमें हवाई सुविधा के लिए पहचान रखने वाली सोजत हवाई पट्टी अब आने वाले समय में मिनी एयरपोर्ट के रूप में सामने सकती हैं। राजस्थान सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने हवाई पट्टी की सार संभाल का जिम्मा रखने वाले सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा करीब 6 माह पूर्व भेजे गए एस्टीमेट प्रस्ताव पर विचार करते हुए विभाग को पत्र लिख कर सोजत हवाई पट्टी के विस्तार ओर यहां पर मिनी एयरपोर्ट डवलप करने के लिए कुछ आवश्यक सूचनाएं मांगी हैं। जिन्हें विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना हैं। अगर सही समय पर सूचनाएं मिल जाए तो ऐसी उम्मीद हैं कि सरकार यहां पर विस्तार ओर निर्माण कार्य के लिए बड़ी राशि स्वीकृत कर सकती हैं।

मुआवजेके लिए जमीन की नेचर मद अनुसार बजट तय करने की मांग : सिविलएविएशन विभाग ने पीडब्लूडी से पांच बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी मांगी गई हैं, जिसके तहत हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर अधिग्रहित की जाने वाली जमीन की नेचर, उसका कब्जा वर्तमान में उसकी डीएलसी रेट इसके अलावा हर प्रकार की भूमि की किस्म के साथ अनुमानित मुआवजे की राशि की सूचना भेजने को कहा हैं। उड्डयन विभाग ने पहले पीडब्लूडी से चर्चा कर सोजत में हवाई पट्टी के विस्तार के साथ यहां पर मिनी एयरपोर्ट के रूप में किसी प्रकार तैयार किया जाए उसका नक्शा दिया था, जिसके अनुसार किस मद में कितने रुपए की राशि का प्रावधान होगा।

उसको भी क्रम अनुसार किया जाए। इसके अलावा निर्माण के दौरान वर्षवार कितने रुपए की राशि जमा करानी होगी, उसकी भी डिटेल भेजी जाए।

समय पर भेज देंगे सूचना

^सरकारशुरू से ही सोजत में हवाई सेवा शुरू करने की इच्छुक रही हैं इसके लिए पहले भी करीब 3 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अब सरकार हवाई पट्टी के विस्तार ओर यहां पर छोटा हवाई अड्डा तैयार करने के लिए कुछ जरूरी सूचनाएं मांगी गई हैं, जिसे आपसी विचार विमर्श और तथ्यों को एकत्रित करते हुए जल्द ही राज्य के उड्डयन विभाग के पास भिजवा दी जायेगी। खुमाराममेघवाल, एईएन पीडब्लूडी सोजत

post a comment