नहाने के लिए नदी में उतरा किशोर, पानी में डूबने से मौत
सोजतरोड के सुकड़ी नदी में नहाने उतरे बच्चे की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गई। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाली सोजत के गोताखोरों की मदद से शव काे बाहर निकला। इधर, सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को सोजत रोड अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। थाना अधिकारी कस्बे के शिव कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय हिम्मत सिंह पुत्र केसरसिंह रावत शुक्रवार सुबह बकरियां चराने के लिए घर से निकला था। रास्ते में सुकड़ी नदी के मुहाने पर बने गड्ढे में वह नहाने के लिए उसमें उतर गया। जब स्थानीय लोग नदी पर पहुंचे तो उसके वहां कपड़े देख पुलिस को सूचना दी। इस पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच पाली और सोजत के गोताखोरों की मदद से करीब 6 घंटे बाद बच्चे का शव निकाला। उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
गड्ढेमें लगातार पानी की आवक को देख जेसीबी से बनाया नाला : बच्चेके डूबने की सूचना मिलने पर सोजत रोड सरपंच सोनी रूपा समेत एसडीएम मुकेश चौधरी, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल मकवाना और विकास अधिकारी तनुराम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां गड्ढे में लगातार हो रहे पानी की आवक को देख जेसीबी बुलाई और गड्ढे को खाली कराने के लिए अलग से नाला बनाया, जिसके बाद शाम करीब 5:30 बजे शव का पता कर उसे बाहर निकाला।
सुबहसे ढूंढ रहे थे परिजन, नदी पर मिले कपड़े से शुरू किया रेस्क्यू : सुबहदेर तक जब हिम्मत सिंह नहीं लौटा तो उसके परिजनां ने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी। जिसके बाद परिजनों समेत स्थानीय लोग उसकी तलाश तक सुकड़ी नदी तक पहुंचे। पुलिस ने बताया कि नदी किनारे पड़े उसके कपड़ों के आधार पर पुलिस को इसकी सूचना दी और इसी आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर बच्चे का शव बाहर निकाला।
सोजत रोड. नदी में डूबे बालक की तलाश करते गोताखोर मौके पर जुटे ग्रामीण।