नवरात्रि स्थापना पर सोजत में होगा सुंदरकांड का पाठ
सोजत | शहरके बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर पर नवरात्रि स्थापना के अवसर पर गुरुवार को सायं आठ बजे से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर सोजत रोड के सुंदरकांड मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी।