धाकड़ी मोड़ के पास कंटेनर की चपेट में आने से सोजत के युवक की मौत
सोजत | फोरलेनहाईवे स्थित सोजत से पाली की तरफ जाने वाले मार्ग पर रविवार सायं करीब 5 बजे धाकड़ी मोड़ पर सड़क को पार कर रहा सोजत निवासी व्यक्ति कंटेनर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए पाली ले जाया गया, जिसकी बीच रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पाली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। सोजत थाने के सैकंड ऑफिसर अशोकसिंह चारण ने बताया कि सोजत के रामप्याऊ के पीछे रहने वाला हनुमान नाथ पुत्र छोगनाथ जो रविवार सायं धाकड़ी मोड़ पर फोर लेन हाईवे को पार कर रहा था, इस दौरान वह पाली से सोजत की तरफ रहे कंटेनर की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से घायल को उपचार के लिए पाली रवाना किया, जिसकी बीच रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया हैं और घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।