दो बाइक की टक्कर, पार्षद घायल
सोजत-आलावासमार्ग पर शुक्रवार दोपहर दो बाइक की टक्कर में सोजत नगर पालिका के पार्षद वाजिद खां सहित दो जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर पर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोजत-आलावास मार्ग पर दोपहर में पार्षद वाजिद खां की सामने से बाइक पर रहे आलावास निवासी वीरेंद्र पुत्र चम्पालाल से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लोगों द्वारा सोजत अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उन्हें हायर सेंटर पर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान सहित कई लोग उनके हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे।