दो जगह नाकाबंदी तोड़ भागे तस्कर, लग्जरी कार में भरी थी डेढ़ लाख रुपए की शराब
सोजतथाना पुलिस ने सोमवार सुबह रेंदड़ी गांव के पास लग्जरी कार में चंडीगढ़ निर्मित करीब डेढ़ लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है, जबकि पुलिस के पीछा होता देख दो तस्कर कार छोड़ भाग गए। इससे पहले इन्हीं तस्करों ने चंडावल और सोजत में मोड़ भट्टा के पास पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी।
पुलिस ने पीछा किया तो रेंदड़ी गांव की ओर तस्कर भाग गए, जहां आगे-पीछे पुलिस की घेराबंदी देख वे कच्चे मार्ग पर कार छोड़ फरार हो गए। कार के इंजन चेसिस नंबर के आधार पर फरार हुए तस्करों के बारे में छानबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह डस्टर कार में तस्करों के आने की सूचना पर सोजत एसएचओ सवाईसिंह सोढ़ा के निर्देशन में चंडावल चौकी प्रभारी प्रेमसिंह की टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी की, लेकिन तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ सोजत की ओर भागे। सोजत में एसएचओ सोढ़ा, एएसआई जगदीश नायक कांस्टेबल मनोज सीरवी की टीम ने मोड़ भट्टा पर नाकाबंदी की, लेकिन तस्कर सर्विस लाइन से होते हुए रेंदड़ी मार्ग की ओर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो रेंदड़ी गांव की सरहद में कच्चे मार्ग पर दोनों तस्कर कार छोड़ भाग गए। कार में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की 27 पेटियां बरामद हुई, जिनमें 324 बोतलें बरामद की। ऐसी अंग्रेजी शराब की बोतलें बाजार में साढ़े चार से पांच सौ रुपयों में बेची जाती है।