तालाब का पानी मुख्य मार्ग पर भरा, बड़ागुड़ा-सोजतरोड मार्ग हुआ बंद

तालाब का पानी मुख्य मार्ग पर भरा, बड़ागुड़ा-सोजतरोड मार्ग हुआ बंद

बगड़ी नगर| समीपवर्तीसारंगवास ग्राम के गांवाई तालाब में पानी की आवक अधिक होने से पानी मुख्य सड़क मार्ग पर भर गया। सूचना पर तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार ढलाराम के साथ ही जल संसाधन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क के किनारे गहरा गड्डा होने से रास्ते को बंद करवा दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से दोनों छोर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

तालाबफूटने की चलती रही अफवाह : क्षेत्रमें तालाब के पानी का पाल नीची होने से पानी का बहाव दूसरी ओर हो गया,जहां किनारे पर सड़क है। पानी सड़क पर आने से दुर्घटना से बचने के लिए ग्रमीणों ने ही रास्ते के दोनों ओर कांटे डालकर मार्ग को बंद कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने इसको सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे इसके फूटने की अफवाह फैल गई।

तालाबनहीं फूटा है

^तालाबकी पाल छोटी होने से पानी दूसरी ओर गया है। सुरक्षा के लिहाज से रास्ता बंद करवाया है ताकि कोई अनहोनी ना हो। अब हालात सामान्य है। -ढलाराम, नायब तहसीलदार, बगड़ी नगर

तालाब की पाल छोटी है

^तालाबमें जलभरण के लिए इस बार रास्ता बनाया गया था। पानी का बहाव ओर पाल छोटी होने से पानी सड़क के ऊपर तक गया है। -श्रवणसिंह ,जनप्रतिनिधि, सारंगवास

कोटमगरतलाब में कई मकान गिरे

खिंवाड़ा|देसूरीपंचायत समिति के मगरतालाब ग्राम पंचायत के गुड़ा जैतावतान में गत दिनों हुई तेज बारिश से मगरतलाब पंचायत के गुड़ा कलां में तीन, कोलर में एक, छोटी खारची में एक, कोट ग्राम पंचायत में पांच, नया गांव में नौ, सांभरिया में दो, खटुकड़ा में दो, गुड़ा देवड़ा में दो, जैतावता गुड़ा में 6 मकान गिर गए। कच्चे मकान गिरने की सूचना पर कोट सोलंकियान सरपंच पार्वती सोनी, उपसरपंच घीसुसिंह सोलंकी समाजसेवी जगदीश शर्मा मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को सूचना दी।

बलवना|गांवमें पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से कभी तेज तो धीमी बारिश होने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बलवना में पैरवा रोड पर शुक्रवार को रात में तेज बरसात होने से ओबाराम देवासी का मकान गिर गया।

तखतगढ़|गांवमें आई प्राकृतिक आपदा का जायजा लेने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, सुमेरसिंह राजपुरोहित, बूराराम चौधरी आदि मौजूद थे।

सारंगवास गांवाई तालाब में पानी भरने से बड़ागुड़ा-सोजतरोड मार्ग बंद हो गया।

post a comment