ढोला तखतगढ़ गांव में सामान्य हुए हालात, पानी उतरा तो दिखी बर्बादी, दो जनों के शव मिले, चार लोग और बहे

ढोला तखतगढ़ गांव में सामान्य हुए हालात, पानी उतरा तो दिखी बर्बादी, दो जनों के शव मिले, चार लोग और बहे

शहरसहित जिले में कई स्थानों पर मंगलवार को भी पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होने से कई जगह जल जमाव की स्थिति हो गई। इधर, जिले में अभी कई नदी-नाले उफान पर होने से कई गांवों का संपर्क कटा हुआ है। इस बीच सोमवार को नदी में बहे एक मासूम समेत दो जनों के शव रेस्क्यू के दौरान मिल गए हैं। वहीं मंगलवार को दो व्यक्ति नदी में बह गए, जिसमें एक व्यक्ति नीम के पेड़ पर चढ़ा हुआ है। ढाेला तखतगढ़ में पानी उतर जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अभी तक भी घरों और सड़कों पर पानी जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन भी ग्रामीणों के साथ इन दाेनों जगहों पर व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। इधर, जिला मुख्यालय पर पूरे दिन बारिश का दौर जारी रही। रुक-रुककर हुई बारिश से शहरवासी खासे परेशान नजर आए। शहर के विभिन्न कॉलोनियों में अभी भी पानी जमा है। इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन की टीम व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। इधर केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बारे में जानकारी ली तथा शीघ्र ही प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इधर, दिनभर की बरसात से फिर बढ़ी परेशानी

शहरसहित जिले में कई स्थानों पर मंगलवार को बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का क्रम देर शाम तक चलता रहा। इसके चलते शहर के कई इलाकों में फिर से जल जमाव की स्थिति हो गई। इसके चलते शहरवासियों को परेशान होना पड़ा। हालांकि दोपहर में कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन भी हुए, लेकिन कुछ समय बाद ही पूरा आसमान में काले बादल छा गए।

मेवाड़का छापली बांध 30 साल बाद छलका

खिंवाड़ास्थित छापली बांध 30 सालों बाद ओवरफ्लो हुआ है। बांध ओवरफ्लो होने से आसपास के गांवों में खुशी की लहर है। कई ग्रामीणों ने बांध के लंबे समय बाद ओवरफ्लो होने पर पूजा अर्चना भी की। ग्रामीणों का कहना है कि बांध ओवरफ्लो होने से फसलें भी इस बार अच्छी होने के साथ कुओं का जलस्तर भी बढ़ेगा।

तीसरेदिन भी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा

जिलेमें बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन ने बुधवार को भी तीसरे दिन भी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है। जिले के कई गांवों में आने-जाने के रास्ते बंद होने और स्कूलों में पानी जमा होने के कारण स्कूलों की छुट्टी की गई है।

दो शव मिले, एक युवक और फंसा

जिलेके सांवलता गांव में 30 वर्षीय युवक का शव गुडा भीमसिंह और अटाटिया नदी में बहे रामपुरा की ढाणी के 15 वर्षीय किशोर का शव मिल गया है। इधर, मंगलवार को देसूरी में प्रताप नाम का व्यक्ति नदी में फंस गया, जिसने पेड़ शरण ली, जबकि बालराई में ओटाराम बह गया, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया हैं। वहीं हेमावास के ओवरफ्लो में बाप-बेटे बह गए, जिसमें से बाप को बचा लिया गया। वहीं बेटा पीपल के पेड़ पर बैठा है

लापता शिक्षक किशोर का शव मिला

दोदिन पूर्व सांवलता गांव से लापता हुए ग्राम पंचायत सहायक चुन्नीलाल (30) पुत्र रामलाल मेघवाल का शव मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम ने गुड़ा भीमसिंह के कोयटा गांव से निकाला है। चुन्नीलाल का शव एक खेत की झाड़ियों में फंस गया था। इसी प्रकार अटाटिया नदी में बहे रामपुरा की ढाणी (देसूरी) निवासी भोमाराम (15) पुत्र रूपावास देवासी का शव भी मिल गया है। इस बीच मंगलवार को तेज बारिश के कारण देसूरी में प्रताप नाम का व्यक्ति बह गया, जिसने नदी के बीच नीम के पेड़ पर अपनी शरण ले ली। नदी का पानी उतरने के बाद उसे रेस्क्यू कर निकाला जाएगा। इसी तरह बालराई में ओटाराम के बहने की भी सूचना है, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

तखतगढ़-ढोला में पानी उतरा, थोड़ी राहत, परेशानी ज्यादा

एकदिन पूर्व तखतगढ़ ढोला गांव में हुए बाढ़ के हालात अब सामान्य हो गए हैं, लेकिन अभी भी घरों सड़कों पर एक से दो फीट पानी जमा होने से लोग खासे परेशान हैं। कई लोग स्थिति सामान्य होने पर दूर-दराज अपने परिजनों के पास चले गए हैं। गांव के कई लोग व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

नदी-नालेअब भी उफान पर, 26 बांध ओवरफ्लो

जिलेके प्रमुख नदियों के अलावा छोटी-बड़ी नदियां भी पूरे वेग के साथ बह रही हैं। कई नदियों का पानी अभी तक कम नहीं हो पाया है। पुलिस जाब्ता भी नदियों के दोनों छोर पर तैनात है। जिले के कुल 44 में से 26 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। कई और बांध भी छलकने की तैयारी में है।

देसूरीमें सर्वाधिक 30 एमएम पानी बरसा

जिलेमें पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक वर्षा देसूरी क्षेत्र में 30 एमएम दर्ज की गई। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर तहसील क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 29 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इसी प्रकार तहसील मारवाड़ जंक्शन में 22 एमएम, जैतारण में 19 एमएम, रायपुर में 16 एमएम, रानी में 11 एमएम, सोजत सिटी में 10 एमएम एवं रोहट पाली में 2 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।

देसूरी. युवक के शव को नाव की सहायता से बाहर निकालते ग्रामीण।

देसूरी. नदी में पानी की आवक अधिक होने के कारण बीच में फंसा युवक।

post a comment