डीजल खत्म होने से सोजत में फिर हांफी रोडवेज
सोजत | राजस्थानरोडवेज की बस बुधवार को सोजत से ब्यावर की आेर जा रही का डीजल खत्म हो गया। इससे सवारियों को करीब 20 मिनट तक परेशानी का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि पेट्रोल पम्प पास में ही था तो चालक परिचालक ने ड्रम के जरिए डीजल लाकर टंकी में भर दिया। जानकारी के अनुसार पाली से सुजानगढ़ के बीच चलने वाली राजस्थान रोडवेज की बस सोजत से ब्यावर की आेर रवाना हुई। रोडवेज के मरूधर केसरी सड़क मार्ग पार कर फोरलेन पर आने के लिए जैसे ही सर्विस लाइन पर आई तो डीजल के अभाव में बंद हो गई। इससे बस में बैठे सभी नागरिक नीचे उतरे और डीजल का इंतजार करने लगे, लेकिन गनीमत रही कि पेट्रोल पम्प पास में ही था तो चालक ड्रम के जरिए डीजल लाकर टंकी में भर दिया 20 मिनट बाद बस पुन: अपने मार्ग की आेर चल दी।