टैंकर चालक ने लगाए अचानक ब्रेक, सरसों के तेल से भरा मिनी ट्रक टकराया, दो युवकों की जान गई
नेशनलहाईवे 162 पर जाडन में ओवरब्रिज के निकट आश्रम के सामने मंगलवार देर रात टैंकर मिनी ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक सुमेरपुर से सरसों के तेल के डिब्बों से भरा मिनी ट्रक लेकर सोजतरोड की ओर जा रहे थे। जाडन में आगे चल रहे टैंकर ने ढाबा देख अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे चल रहा मिनी ट्रक उसमें घुस गया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दोनों युवकों के शव उसमें फंस गए। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़ कर भाग गया। पुलिस के अनुसार सोजतरोड के धुंधला निवासी राजेंद्र सेन पुत्र बाबूलाल सेन तथा राकेश वाल्मीकि पुत्र ढगलाराम सुमेरपुर से सरसों के तेल के डिब्बे भर कर मिनी ट्रक में मंगलवार रात सोजतरोड की तरफ जा रहे थे। जाडन में आश्रम के सामने स्थित ढाबे को देख मिनी ट्रक के आगे चल रहे टैंकर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। इससे मिनी ट्रक बेकाबू होकर टैंकर में घुस गया, जिससे मिनी ट्रक में सवार राजेंद्र सेन राकेश वाल्मीकि की मौके पर मौत हो गई।
एकघंटे की मशक्कत के बाद निकाले दोनों शव : टैंकरमें पीछे से घुसे मिनी ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक चकनाचूर हो गया। मिनी ट्रक में भरे तेल के डिब्बे भी सड़क पर बिखर गए, जिससे तेल भी काफी मात्रा में बहा। सूचना पाकर जाडन चौकी प्रभारी भल्लाराम विश्नोई पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात को वन-वे कराया। मिनी ट्रक में फंसे दोनों शव करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल पुलिस ने पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाए। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए गए।