जिले के कॉलेजों में छात्रों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ भरे नामांकन, आज साफ होगी मुकाबले की तस्वीर
जिलेकी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों को लेकर बुधवार को छात्रों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। बुधवार को सुमेरपुर,सोजत, बाली, जैतारण में दिनभर स्टूडेंट्स की चहल-पहल रही। कॉलेजेज में दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा। 24 अगस्त को नामांकन संवीक्षा के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को सवेरे 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा किए गए।
आजनाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर : छात्रसंघचुनाव में गुरुवार को सवेरे 10 बजे वैध नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया जाएगा। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन भी गुरुवार को दोपहर 2 बजे बाद किया जाएगा। इसके बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी।
सोजतकी आईमाता कॉलेज में निर्विरोध चुने गए प्रत्याशी : सोजत.स्ववितपोषितआईमाता महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों में चारो पदों पर बिना किसी चुनाव के निर्विरोध प्रत्याशियों का चयन किया गया। प्राचार्य डॉ. दलवीरसिंह राणावत निर्वाचन अधिकारी ललित कुमार आेझा ने बताया कि प्रकाश मुलेवा को अध्यक्ष, लोकेंद्रसिंह को उपाध्यक्ष, घनश्याम मेवाड़ा को महासचिव हर्षा राठौड़ को संयुक्त सचिव चुना गया।
वहीं हेमलता सिघाडिय़ा, जावेद टांक, बजरंग वैष्णव, पुष्पेंद्रसिंह, महेंद्र कुमार को कक्षा प्रतिनिधि बनाया गया।
बाली : शक्तिप्रदर्शन के साथ दाखिल किए पर्चे
बालीके राजकीय महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पर्चे दाखिल किए गए। चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु एनएसयूआई के करनपुरी बीजापुर, संयुक्त सचिव पद पर सचिन दवे भाटूंद ने नामांकन भरे। प्राचार्य इंदू सक्सेना ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बाली में 28 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव हेतु विद्यार्थियों ने विभिन्न पदों हेतु अपना आवेदन महाविद्यालय में जमा करा दिए हैं। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु भंवरलाल, करण पुरी, रितुराज पंवार, उपाध्यक्ष पद हेतु श्रवण कुमार, सुरेश चौधरी, महासचिव पद हेतु आयुश्री पालीवाल, मुकेश कुमार, संयुक्त सचिव हेतु ओमप्रकाश, सचिन कुमार दवे ने अपना आवेदन जमा कर दिया है। वहीं वैद्य नामांकन आवेदन पत्रों की सूची 24 अगस्त को सुबह 10 बजे महाविद्यालय सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी। वही सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा तथा चुनाव 28 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।
सोजत : विभिन्नपदों के लिए आए 15 आवेदन
छात्रसंघचुनावों के तहत राजकीय महाविद्यालय सोजत में नामांकन दाखिल करने के दिन विभिन्न पदों के लिए 15 आवेदन पत्र जमा किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण जोशी ने बताया कि नामांकन के दिन अध्यक्ष पद के लिए महेंद्रसिंह गुर्जर, नवरतन, नरपतराज देवड़ा, विकास गहलोत, उपाध्यक्ष के लिए अनिता परमार, कुसुम कामड़, मनीषा परमार, महासचिव के लिए मनीष भाटी, राकेश तथा संयुक्त सचिव के लिए अशेाक रांगी, भगवति देवी, रमेशचंद ने अपने नामांकन जमा कराए। वहीं कक्षा प्रतिनिधि के पद के लिए गणेश परिहार, तरूण सोलंकी अवंतिका सोनी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। गुरुवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा। अंतिम उम्मीदवारों की सूची गुरुवार को सायं पांच बजे महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी।
सोजतमें एनएसयूआई के उम्मीदवार घोषित : सोजत.छात्रसंघचुनावों के तहत एनएसयूआई द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। जिलाध्यक्ष मनीष पालरिया ने बताया कि आपसी विचार विमर्श कार्यकर्ताआें की आम सहमति से छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए नरपतराज देवड़ा, उपाध्यक्ष के लिए मनीषा परमार, महासचिव के लिए मनीष भाटी तथा सचिव के लिए रमेशचंद का नाम फाइनल किया गया है।
जैतारण : एनएसयूआईसे नेमाराम तो एबीवीपी से सत्यनारायण अध्यक्ष पद के दावेदार रहेंगे
राजकीयस्नातकोतर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन भरे गए। प्राचार्य जे पी टेलर ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई से नेमाराम, निर्दलीय रमेश चौधरी, एबीवीपी से अध्यक्ष सत्यनारायण, उपाध्यक्ष पद पर दिलखुश भाटी, नरेश कच्छवाह, एबीवीपी से नौरतमल, महासचिव पद पर अजय कुमार जोगावत, एबीवीपी से हेमेंद्रसिंह संयुक्त सचिव पद पर प्रियंका चौहान, एबीवीपी से पूजा कुमावत, मनीष सैन ने अपने नामांकन दाखिल किए।
सोजत: जमींदारापार्टी ने भी छात्रसंघ चुनावों में उतारे प्रत्याशी
नेशनलयूनिनिस्ट जमींदारा पार्टी ने भी छात्रसंघ चुनाव के तहत सोजत कॉलेज में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जिलाध्यक्ष किशोर मेवाड़ा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने नवरतन जयपाल, उपाध्यक्ष के लिए कुसुम कामड़ तथा संयुक्त सचिव के लिए भगवती भाटी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
फालना: छात्रसंघचुनाव हेतु नामाकंन दाखिल
एसपीयूकॉलेज फालना में 28 को आयोजित होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु किशन परमार,नरेंद्र कुमार,नेपालसिंह उपाध्यक्ष पद हेतु, आनंदसिंह,भावेश कुमार महासचिव पद हेतु, गजेंद्रसिंह सुरेश कुमार,संयुक्त सचिव जशोदा कुमारी, खुशबू राजपुरोहित, प्रवीण पुरी है।
जैतारण. राजकीय महाविद्यालय के बाहर प्रत्याशियों के सर्मथकों की भीड़।