छात्रसंघ चुनावों को लेकर मतदाता सूचियों का प्रकाशन कल से

छात्रसंघ चुनावों को लेकर मतदाता सूचियों का प्रकाशन कल से

सोजत | राजकीयमहाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के तहत 21 अगस्त से मतदाता सूचियों के प्रकाशन का काम शुरू होगा। कार्यवाहक प्राचार्य लक्ष्मण जोशी ने बताया कि 21 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूचियों पर 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। बाद में सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा। 23 को सुबह 10 से 3 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन किए जाएंगे 3 से 5 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच कर आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। महाविद्यालय के मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों के परिचय पत्र होना जरूरी है। इसलिए सभी विद्यार्थी शीघ्र परिचय पत्र बना ले।

post a comment