चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का लिया संकल्प

चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का लिया संकल्प

सोजत| समीपवर्तीग्राम शिवपुरा में स्वदेशी जागरण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चीनी वस्तुआें के इस्तमाल को लेकर उस पर पाबंदी लगाने की बात कहीं। इस मौके वक्ताआें ने बताया कि चीन दुनिया को बाजार की तरह देखता है और अपने यहां हल्के स्तर की वस्तुएं बनाकर कम दामों में दूसरों को बेच कर अपनी आर्थिक स्थिति को दिनोंदिन मजबूत कर रहा है। चीन शुरू से भारत के लिए खतरा रहा है। इसलिए एेसे खतरों को कमजोर करने के लिए उन पर आर्थिक प्रहार करना जरूरी है। इसके लिए सभी संकल्प ले कि हम चीनी वस्तुआें का उपयोग नहीं करेंगे।

post a comment