चंडावल गांव में विवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या की

चंडावल गांव में विवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या की

सोजतथाना क्षेत्र में चंडावल गांव में शुक्रवार देर रात एक विवाहिता ने मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या की, जिसका शव ओढ़नी से बनाए फंदे पर लटकता मिला। शनिवार सुबह सूचना पाकर मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी चंडावल पहुंचे, जिन्होंने विवाहिता की मौत पर संदेह जताया। मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि विवाहिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके चलते उसने आत्महत्या की। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझाइश के बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार चंडावल गांव में अभयसिंह राजपूत की शादी करीब दस साल पहले भीलवाड़ा जिले में बदनोर थाना क्षेत्र में पिपलिया का बाडिय़ा निवासी विमला कंवर (30) से हुई थी। बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से विमला कंवर का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे विमला कंवर में मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ओढ़ने से फंदा बना पंखे के हुक से लटक गई। कमरे में शव लटकता देख मृतका के पति ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। सूचना पाकर सोजत के कार्यवाहक एसएचओ अशोकसिंह चारण पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।

औरकमरा सील कर मृतका के पीहर पक्ष को सूचना देकर बुलाया। शनिवार सुबह पीहर ससुराल पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

दोनों मासूम बच्चों को बिलखता देख माहौल गमगीन हुआ

मृतका विमला कंवर के दो बच्चे है। बड़ा लड़का अर्जुन है, जिसकी उम्र 7 साल है। छोटी बच्ची अंजू कंवर है, जिसकी उम्र 3 साल है। शनिवार शाम को मृतका की अर्थी घर से निकली तो दोनों मासूम बच्चों को बिलखता परिजनों को विलाप करता देख वहां माहौल और ज्यादा गमगीन हो गया।

post a comment