गोरमघाट झरने में फंसे 5 युवक, पर्यटकों ने बाहर निकाला
ढोला में बाढ़ के हालात, फंसे ग्रामीणों को बाहर निकाला 3 लोग बहे, मलबे में दबी महिला, तखतगढ़ भी पानी से घिरा
पाली जिले में आफत की बारिश
हेमावास लोर्डिया बांध का पानी डायवर्ट किया शहर में घुसने से रोका, पुलिस का पहरा लगाया
गुड़ा सोनगरा में दो दिन पेड़ पर बैठा रहा किसान
तखतगढ़ में टीले पर तीन युवक फंसे, एनडीआरएफ टीम ने सुरक्षित निकाला
पाली | तखतगढ़सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से तखतगढ़ की कई बस्तियां जलमग्न हो गई। तखतगढ़ तालाब लबालब होने से निकासी नहीं होने के कारण महावीर बस्ती सहित कई इलाकों में पानी घुस गया। लोगों ने नए बस स्टेंड में शरण ली। इसी प्रकार रामकावा बास, खेडावास, गोगरा रोड, राजपुरा रोड
केघरों में पानी घुसने से नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। तखतगढ़ के संपर्क सड़क मार्ग दिनभर बंद रहे। बिजली पिछले 24 घंटों से बंद रही। वहीं तालाब के बीच स्थित एक टीले पर करीब द्वारा में फंसे एक महिला तीन लोगों को एसडीआरएफ टीम ने बाहर निकाल लिया। इस दौरान थानाधिकारी भगाराम मीणा, ईओ जगदीश बारोलिया आदि मौजूद थे।
देररात तक बस स्टैंड पर बैठे रहे बाढ़ प्रभावित लोग : यहांमहावीर बस्ती में बाढ़ में फंसे करीब तीन दर्जन परिवार के सदस्य को घरों में पानी घुसने से पालिका पुलिस प्रशासन के वैकल्पिक रूप से नए बस स्टैंड पर शिफ्ट किया।
24 बांध ओवरफ्लो, जवाई का गेज 54 फीट के पार
बरसातसे जिले के 24 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। साथ ही 150 से अधिक नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। अरावली पर्वतमाला से सटे गांवों में हालात ज्यादा विकट हो रहे हैं। जवाई में लगातार पानी की आवक होने से बांध का गेज बढ़कर 54 फीट तक पहुंच गया। यह बांध भी छलक सकता है।
ढोला जलमग्न, 300 को सुरक्षित निकाला
अहमदाबाद-पालीफोरलेन पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात का पानी ढोला गांव मेें घुस गया, जिससे समूचा गांव 8 से 10 फीट पानी में डूब गया। प्रशासन ने सेना का हेलीकॉप्टर बुलाया, मगर ग्रामीणों ने हेलिकाप्टर में चढ़ने से इनकार कर दिया। इस पर 300 लोगों को एनडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
10 साल बाद जुलाई महीने में हुई तेज बरसात से लगभग आधे जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। सोमवार को अटाटिया, सांवलता कलां, ढोला तथा चिताड़ गांव में 3 लोग बह गए। एक महिला की मकान गिरने से मलबे में दबने से मौत हो गई। 300 से अधिक गांवों का एक-दूसरे से संपर्क कट गया है।
शहर में सोमवार को बारिश का दौर थमने के बाद भी बांडी नदी पूरे वेग से बहती रही। हेमावास बांध ओवरफ्लो होने से बांडी की रपट पूरे उफान पर बह रही है।
गुंदोज. दो दिनों से पेड़ पर फंसे व्यक्ति को ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
शिक्षक समेत 3 लोग बहे, दो का सुराग नहीं, महिला की मौत
देसूरीथाना क्षेत्र के अटाटिया गांव की नदी में एक युवक बह गया, जिसका देर शाम तक पता नहीं लगा है। बहने वाले युवक का नाम भंवरलाल देवासी पुत्र रूपाराम बताया जाता है। रानी थाना क्षेत्र के सांवलता गांव में भी सोमवार सुबह शिक्षक चुन्नीलाल मेघवाल पुत्र रामलाल नदी में बह गया, जिसकी भी तलाश के लिए एनडीआरएफ की ओर से देर शाम तक रेस्क्यू किया जा रहा है। इसी प्रकार चिताड़ गांव में स्कूली छात्र अब्दुल मजीद की नाडी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई, जबकि ढोला में कच्चा मकान गिरने से अणचीदेवी की मलबे में दबने से मौत हो गई।