गाडिया लौहारों को पट्टे देने की मांग
सोजत | राष्ट्रीयगाडिया लौहार महासभा के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार द्वारा उन्हें आवंटित जमीन पर पट्टा देने की मांग की है। समाज के माणकचंद बोराणा नारायण बोराणा की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहर की एक जगह पर गाडिया लौहार समाज के लोगों को बसाने के लिए जमीन आवंटन किया था। ऐसे में इस जमीन पर गाडिया लौहार समाज के लोगों को ही पट्टे दिए जाए अन्य को नहीं।
