खेत में काम करते समय तेज गर्मी से तबीयत बिगड़ी, दो लोगों की मौत

खेत में काम करते समय तेज गर्मी से तबीयत बिगड़ी, दो लोगों की मौत

सोजत में रेंदडी मार्ग पर अत्यधिक शराब पीने से एक युवक की मौत

आनंदपुरकालू थाना क्षेत्र के केसाजी की ढाणी तथा रास थाना क्षेत्र के भूंबलिया गांव में दिन में अत्यधिक गर्मी से खेतों में काम कर रहे दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनकी बाद में मौत हो गई। उधर, सोजत में रेंदडी मार्ग पर अत्यधिक शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार कालू थाना क्षेत्र के केसाजी ढाणी निवासी मंगलाराम (52) पुत्र लूंबाराम माली गुरुवार को अपने खेत में काम कर रहा था। दिन में तेज गर्मी से अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे परिजनों ने लांबिया के अस्पताल में पहुंचाया। यहां से उसे जैतारण रेफर कर दिया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रास थाना क्षेत्र के भूंबलिया गांव में पप्पूसिंह (40) पुत्र मोहनसिंह रावणा राजपूत मंगलवार को अपने खेत मे काम कर रहा था, जिसकी गर्मी से तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे पहले लांबिया जैतारण और बाद में जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
अत्यधिकशराब पीने से युवक की मौत

सोजतके रेंदडी मार्ग पर झाडिय़ों के बीच गुरुवार को एक युवक का शव मिला। मृतक की शिनाख्त सवाईसिंह (35) पुत्र सोहनसिंह रावणा राजपूत निवासी देवली कलां हाल सोजत के रूप में हुई। मृतक मजदूरी करता था, जो शराब पीने का आदि था। दो-तीन दिन पहने वह बिना बताए घर से निकला था। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि दो दिन पहले ही शराब पीकर वह रेंदडी मार्ग पर नशे में सो गया होगा। अत्यधिक गर्मी में रात को पानी नहीं पीने से संभवत: तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट भी नहीं है। ऐसे में युवक की मौत स्वभाविक ही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

post a comment