खुद की दुकान में ही पटाखे बेचने की अनुमति देने की मांग

खुद की दुकान में ही पटाखे बेचने की अनुमति देने की मांग


सोजत | खुद की दुकान में ही पटाखे बेचने की अनुमति देने की मांग

आतिशबाजीव्यापार संघ ने मुख्य बाजार के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर आई हुई स्वयं की ही दुकानों में पटाखे रखकर उन्हें बेचने की मांग की है। समिति के कैलाश गहलोत लक्ष्मणराम ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बताया कि आतिशबाजी का व्यवसाय कुछ ही दिनो का है, लेकिन इस बार प्रशासन ने शहर से बाहर किसी स्थान पर आतिशबाजी का अस्थाई मार्केट लगाकर वहां पटाखे बेचने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि अस्थायी दुकान से परेशानी होती हैं और लाइसेंस के समय दुकानदार द्वारा किसी भी दुर्घटना की स्थिति में स्वयं की जिम्मेदारी होने का शपथ पत्र दिया जाता है। ऐसे में इस बार उन्हें बाजार अपनी-अपनी दुकानों में ही पटाखे बेचने की अनुमति दी जाए।

post a comment