खत्म हुआ इंतजार, आखिर खुल गए जवाई बांध के गेट
जवाई बांध के बहुप्रतीक्षित गेट गुरुवार दोपहर बाद दो बजे खोल दिए गए हैं। शुरूआत में एक गेट खोला गया है जवाई नदी में पानी का प्रवाह अब तेज हो जाएगा और जालोर तक पानी पहुंचेगा। हालांकि अभी बारिश थमी हुई है और हालात नियंत्रण में है। परन्तु यदि बारिश बढ़ती है तो यह हालात विकट हो सकते हैं गेट खोले जाने के वक्त जवाई बांध पर आहोर विधायक शंकरसिंह भी मौजूद रहे।जवाई बांध का जलस्तर साठ फीट पार करने के बाद इसके गेट आज ही खोले जाने तय हो गए थै। पहले सुबह नौ बजे का समय निर्धारित किया गया लेकिन जल आवक कम होने के चलते समय बढ़ाया गया। बाद में दोपहर दो बजे गेट खोला गया है। चार नम्बर गेट को शुरूआत