कृषि उपज मंडी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
सोजत रोड | स्थानीयकृषि उपज मंडी समिति में गुरुवार को मंडी सचिव भागीरथ प्रजापत के सानिध्य में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना रिम्स/ई नाम परियोजना के बारे में व्यापारियों को विस्तार से बताया गया। मंडी के संपूर्ण कार्य ऑनलाइन होंगे। जिसमें कृषि जिंसों की नीलामी,आवक-जावक अन्य सारे कार्य ऑनलाइन सम्पादित होंगे।