कलशयात्रा के साथ सोजत शहर में श्रीमद् भागवत का हुआ शुभारंभ
शहरके श्रीचारभुजानाथ मंदिर में बुधवार को कलशयात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हो गया। समाजसेवी रामेश्वरप्रसाद पाराशर की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत की पोथी यात्रा बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर से रवाना हुई। कथा वाचक मुकेश भाई आेझा स्वामी चेतन गिरी महाराज के सान्निध्य में निकली पोथी यात्रा मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, धानमंडी होते आयोजन स्थल पर पहुंची। जिसका बीच-बीच में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस मौके बंसतीदेवी, कमलादेवी, लक्ष्मीनारायण, विष्णुनारायण, जगदीशनारायण, हरिनारायण, बालकिशन, नंदकिशोर आदि मौजूद थे।
कलियुगमें नाम सुमिरण से बेड़ा पार : कथाके पहले दिन मुकेश भाई आेझा ने कहा कि विद्वान वो हैं, जो जगत के कल्याण की कामना करने वाला हो। भागवत के श्रवण के साथ हम उसका सेवन अवश्य करें, उसमें बताए गए जीवन के रहस्यों को आत्मसात करें। इससे जीव को मृत्यु का डर मिट जाता है।