कमठा मजदूरों ने रोजगार दिलाने की मांग उठाई

कमठा मजदूरों ने रोजगार दिलाने की मांग उठाई

कमठेनिर्माण कार्य के साथ बजरी व्यवसाय के माध्यम से मजदूरी के जरिए अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले श्रमिकों ने बुधवार को एसडीएम मुकेश चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कर रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की है। कांग्रेस के पूर्व मुख्य संगठक रतनप्रकाश ईचरशा की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या से अवगत करते बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पिछले 15 से 20 दिनों से रेत खनन पर रोक है। ऐसे में रेत के अभाव में सभी भवन निर्माण कार्य बंद पड़े हैं। ठेकेदार इतने लंबे समय तक बिना काम के मजदूरी नहीं दे सकता ज्यादातर मजदूर निर्माण कार्यों में ही नियोजित होते हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना कर कोर्ट को खनन जारी करने के लिए आश्वस्त करें ताकि श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो सके। बिना रोजगार के अभाव में लोगों का घर खर्च चलना मुश्किल हो गया है। कृपया श्रमिकों के बच्चों का ध्यान रखते हुए कोई अन्य रोजगार भी उपलब्ध भी करवा दे।

post a comment