कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को बस किराया मिलेगा
सोजत| ग्रामीणक्षेत्रों में स्कूलों की दूरी ज्यादा होने के कारण पढ़ाई से वंचित रहने वाली छात्राओं को राज्य सरकार अब ट्रांसपोर्ट वाउचर देगी जिससे कि वो बसों में निशुल्क यात्रा कर स्कूल जा सके। बीकानेर निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से 17 अगस्त तक ऐसी छात्राओं की सूची मांगी है जो स्कूल दूर होने से पढ़ाई छोड़ चुकी हैं। कक्षा 6 से 8वीं में 2 किमी और 9वीं से 12वीं में 5 किमी दूर से स्कूल आने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।