एटीवीएम से यात्री एमएसटी भी कर सकेंगे रिन्यू

एटीवीएम से यात्री एमएसटी भी कर सकेंगे रिन्यू

सोजत| एटीवीएमसे यात्री एमएसटी भी रिन्यू कर सकेंगे। एमएसटी रिन्यू करने के लिए यात्री को एटीवीएम मशीन पर स्मार्ट कार्ड लगाकर टिकट का यूटीएस नंबर डालना पड़ेगा। मशीन पर मिले ऑप्शन के बाद यात्री किसी भी समय के लिए टिकट बुक करा सकेगा। स्मार्ट कार्ड बुकिंग ऑफिस की एक नंबर विंडो पर बनना शुरू हो गए हैं।

स्मार्ट कार्ड 100 रु. से लेकर 9 हजार 500 रु. तक से रिचार्ज करा सकते हैं। स्मार्ट कार्ड बनवाने पर 50 रुपए सिक्योरिटी काटी जाएगी। एटीवीएम मशीन से प्लेटफार्म टिकट लिया जा सकेगा। एटीवीएम से टिकट कराने पर यात्री को टिकट 5 % सस्ता पड़ेगा।

post a comment