आसमान में छाए रहे बादल, कई सड़कों पर अब भी जमा पानी

आसमान में छाए रहे बादल, कई सड़कों पर अब भी जमा पानी

शहरमें एक दिन पूर्व हुई रिमझिम बारिश के बाद गुरुवार को शहरवासियों ने राहत की सांस ली। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन सड़कों पर कीचड़ फैलने से शहरवासियों को परेशानी उठानी पड़ी। बीते 24 घंटे की बात करें तो जिले के मारवाड़ जंक्शन सर्वाधिक 52 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि सबसे कम बाली सुमेरपुर तहसील में 3-3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पाली 35, सोजत सिटी में 31, जैतारण में 17, रोहट में 12 देसूरी रानी में 7-7 एमएम बारिश दर्ज की गई।

अबतक 26 बांध ओवरफ्लो

जिलेभरमें पिछले दो दिन से हो रही बारिश से कई नदी नालों में पानी की आवक बढ़ गई। साथ ही गिरीनंदा बाबरा बांध में जो पिछले एक माह से खाली पड़े थे, उनमें भी पानी की आवक हुई है। रायपुर का लूणी बांध भी ओवरफ्लो हो चुका है। इसके अलावा भी जिले के करीब 26 बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं।

post a comment