आम सुचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हैं की सरदारपुरा के वर्तमान खसरा न. 211 रबका 2.4160 हेक्टेयर कृषि भूमि के सम्बन्ध में सिलिंग प्रकरण संख्या 5310/2010 बअनवान लेखसिंह बनाम राजस्थान सरकार विचाराधीन हैं , जिससे उक्त कृषि भूमि की रेकर्ड एवं मोके की यथास्थिति बनाये रखने के आदेश हो रखा हैं
आम सुचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हैं की सरदारपुरा के वर्तमान खसरा न. 211 रबका 2.4160 हेक्टेयर कृषि भूमि के सम्बन्ध में सिलिंग प्रकरण संख्या 5310/2010 बअनवान लेखसिंह बनाम राजस्थान सरकार विचाराधीन हैं , जिससे उक्त कृषि भूमि की रेकर्ड एवं मोके की यथास्थिति बनाये रखने के आदेश हो रखा हैं तथा सहायक कलेक्टर महोदय सोजत में विचाराधीन प्रकरण संख्या 1218/2017 बअनवान अक्षरा बनाम ओमप्रकाश में भी उक्त कृषि भूमि के बेचान हस्तांतरण पर अंतरिम स्थगन आदेश पारित किया गया हैं | इसलिए हर आम खास को सूचित किया जाता हैं की उक्त कृषि भूमि को खरीद फरोक्त नही करे . इसके बावजूद भी कोई सख्स खरीद करेगा तो उसकी जिम्मेवारी उनकी स्वयं की होगी | जिसमे मै कतई उतरदायी नही रहूंगी |
दीपिका टांक
पत्नी दीपक टांक जाति माली निवासी नयापुरा
सोजत सिटी तहसील सोजत जिला पाली