आज पूरा पाली होगा तिरंगामय, हर शहरवासी की जुबां पर देशभक्ति तराने, रामलीला मैदान में करेंगे महारैली का स्वागत

आज पूरा पाली होगा तिरंगामय, हर शहरवासी की जुबां पर देशभक्ति तराने, रामलीला मैदान में करेंगे महारैली का स्वागत

पाली में स्वच्छ एवं स्वस्थ गणतंत्र के लिए दैनिक भास्कर के तत्वावधान में 25 जनवरी को सुबह 8.30 बजे बांगड़ कॉलेज से निकलने वाली तिरंगा महारैली की अगुवाई 32 घोड़े तथा भारत माता का रथ करेगा। इसके आगे तिरंगा लेकर हिंदू, मुस्लिम, सिख व इसाई नागरिकों की वेशभूषा में नन्हें मुन्हें बच्चे चलेंगे। कोहिनूर बैंड के मास्टर लतीफ भाई सेक्सोफोन पर देश भक्ति की मधुर धुनें प्रस्तुत करेंगे। रेनबो स्कूल का बैंड रैली के आगे मुनादी करेगा। इसके बाद देशभक्ति नारों व जयकारों के साथ हजारों लोगों का हुजूम रहेगा। रैली नहर चौराहा , सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, पुराना बस स्टैंड, मस्तान बाबा होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न होगी। जिला प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, महिला बाल विकास विभाग, आरटीओ एवं अन्य सरकारी विभागों के सहयोग से आयोजित इस तिरंगा महारैली के मुख्य प्रायोजक देहली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल, को-स्पॉन्सर बीसीएम प्रॉपर्टीज व मीट्स जाडन तथा सह स्पॉन्सर नगर परिषद पाली, जोधाणा इवेंट्स, महावीर ज्वैलर्स, एमएस फुड इंडस्ट्रीज श्री रामदेव सेल्स एजेंसी, भगवती कलेक्शन हैंडलूम, ला सोनीगराज तथा सिटी चैनल पाली होंगे। महारैली में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहेगा। रैली में राकेश मेहता, रवि शंकरलाल मोहनलाल परिहार गुटखा वाले, राजेश बोहरा, दिलीप भैरवानी, कमलेश सोनीगरा, पन्नालाल चौहान, शंकर गारमेंट के चंपालाल, माणकभाई पंवार, रेमंड शॉप पाली के राहुल अरोड़ा, भंवर चौधरी, दिनेश गौड़, जितेंद्र अरोड़ा, संजय कवाड़, साईं बाबा सेवा संस्थान के अध्यक्ष ललित भाटी, समाजसेवी मंगलाराम देवासी का भी सहयोग रहेगा। जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ शिक्षण व सामाजिक, स्वयंसेवी व महिला संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

आइए, साथ चलें अपने देश व पाली के लिए- सुबह 8.30 बजे बांगड़ कॉलेज मैदान से शुरू होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी तिरंगा महारैली, शहर में 60 से ज्यादा जगह होगा भव्य स्वागत, जिलेभर की सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं होंगी शामिल

post a comment