अापसी रंजिश में सोजत में युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला
शहरके जौहरी बाजार से कुछ आगे गुरूवार ठेले पर नाश्ता कर रहे एक युवक पर आपसी रंजिशवश दो जनों ने चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस घटना क्रम में युवक संभलता उससे पहले उसके कंधे हाथ पर हमलावर चाकू से वार कर भाग छुट्टे, इस दौरान बाजार में भारी भीड़ एकत्रित हो गई और युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती किया गया हैं। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की हैं। पुलिस ने बताया कि कैलाश पुत्र गमाराम घांची उसका साथी बाजार में ठेले पर नाश्ता कर रहे थे, इस दौरान आरोपी भगवान पुत्र शिवलाल माली ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। कैलाश ने रिपोर्ट में बताया कि पहले भी भगवान ने उसके साथ गत होली को झगड़ा किया था, पर उसके पिता की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन गुरुवार को आरोपी ने नाश्ता करते वक्त उसके दोस्त के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस घटना क्रम में बाजार में भीड़ लग गई तुरंत ही युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
सोजत. अस्पताल में भर्ती हमले में घायल युवक।