असामाजिक तत्वों से छात्राएं परेशान

असामाजिक तत्वों से छात्राएं परेशान

शहरके बिलाडिय़ा दरवाजे के बाहर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती में शराबियों असामाजिक तत्वों से छात्राएं परेशान है। असामाजिक तत्व आए दिन स्कूल समय के पश्चात विद्यालय में अनाधिकृत प्रवेश कर शराब की पार्टियां करते हैं और नशे में सरकारी संपति को तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा कई बार स्कूल में ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास भी हो चुका है। इन असामाजिक गतिविधियों को लेकर स्कूल प्रशासन ने लिखित मौखिक रूप से पुलिस को सूचित कर चुका हैं, लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से कई छात्राएं स्कूल छोड़ने का मानस बना रही है।

फिरतोड़ा स्कूल के मुख्य गेट का ताला : शुक्रवारदेर रात्रि भी चोरों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर रातभर स्कूल में शराब पार्टी की। इतना ही नहीं नशे में प्याऊ के नल तोड़ दिए। इस सत्र में विद्यालय में चौथी बार चोरी करने की वारदात का प्रयास हुआ है।

बालिकाएंडरें नहीं, स्कूल जाए

^घटनाक्रमकी जानकारी मिली है। सोमवार को मौके पर जाऊंगा और जो भी बदमाश विद्यालय का वातावरण खराब कर रहे हैं। पुलिस उनके साथ कड़ाई से पेश आएगी। बालिकाआें के अलावा किसी भी बच्चे विद्यालय परिवार के सदस्य को डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे सीधे मेरे मोबाईल पर संपर्क कर सकते हैं। अब बिलाडिय़ा गेट पर नियमित रूप से पुलिस की गश्त भी भेजी जाएगी।

post a comment